पं. देवकीनन्दन शर्मा
आप रेवाड़ी (हरियाणा) के मूल निवासी थे, भारतीय रेल्वे के डाक विभाग (R.M.S.) में सेवारत रहे, जांगिड जोग वंश सभा अजमेर के संस्थापक सदस्य, मई 1910 से दिसम्बर 1913 तक इस सभा के प्रधान रहे।
1919 में बांकनेर अधिवेशन की अध्यक्षता की, इनके नेतृत्व में महासभा के रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही हुई। अक्टूम्बर 1934 के रेवाड़ी अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष रहे, इनके प्रयासो से 360 गांवों के चौधरी इस अधिवेशन में सम्मिलित हुए तथा अधिवेशन में 5000 जांगिड बन्धु एकत्रित हुए । 1938 में आपका निधन हो गया।